हर घर स्वच्छ बांदा
Swachhata Ka Karen Milakar Sabhi Palan, Svachchh Ho Har Ghar Angan.
स्वच्छता का करें मिलकर सभी पालन, स्वच्छ हो हर घर आंगन।
Dry garbage in the blue bucket, wet garbage in the green bucket! Har Ghar Swachh Banda campaign was started today in Jaspura village of Banda. The garbage van will deliver wet and dry garbage from homes to the RRC center every day. Wet garbage will be used to make fertilizer and dry garbage will be used to construct roads. Banda’s call, waste management at every door.
सूखा कूड़ा नीली बाल्टी में, गीला कूड़ा हरी बाल्टी में! हर घर स्वच्छ बाँदा अभियान की बाँदा के जसपुरा गाँव में आज शुरुआत हुई। कूड़ा गाड़ी प्रतिदिन घरों से गीला व सूखा कूड़ा RRC केंद्र पहुँचायेगी। गीले कूड़े से खाद बनेगी व सूखे कूड़े से सड़क निर्माण होगा। बाँदा की पुकार, कूड़ा प्रबंधन हर द्वार|
30 August
To prevent dengue, today inspected the work of cleanliness in Station Road and Indira Nagar of Banda city and the work of fogging and anti-larva spraying to protect against mosquitoes. Action was taken to destroy dengue larvae by checking them door-to-door. Simple suggestions were also given to avoid dengue.
डेंगू से बचाव के लिए आज बाँदा शहर के स्टेशन रोड एवं इंदिरा नगर में साफ सफाई तथा मच्छरों से बचाव हेतु फॉगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराए जाने के कार्य का निरीक्षण किया।डेंगू लार्वा को घर-घर चेक कराकर नष्ट करने कार्रवाई की गई l डेंगू से बचने के लिये सरल सुझाव भी दिया |
Inspected the old age home run by the Social Welfare Department and the Government Ashram System Inter College Hardauli. During the inspection, instructions were given to distribute fruits to the elderly along with timely distribution of food and to maintain cleanliness in the toilet/kitchen in the ashram style college.
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम तथा राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज हरदौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में वृद्धजनों को फल वितरण करने के साथ समय से भोजन वितरण किए जाने तथा आश्रम पद्धति कॉलेज में शौचालय/किचन में सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
Every big thing starts with small steps. Banda’s innovative initiative “Nali-Jali Sanitation Campaign” is moving towards success. Ease of cleaning of drains, reduction in expenses of civic bodies, decline in vector borne diseases and rivers are being protected from pollution.
हर बड़ी चीज़ की शुरुआत छोटे कदमों से होती है। बाँदा की अभिनव पहल “नाली-जाली स्वच्छता अभियान” सफलता की ओर बढ़ रहा है। नालियों की सफ़ाई में सुलभता, निकायों के खर्चे में कमी, वेक्टर जनित रोगों में गिरावट व नदियों को प्रदूषण से बचाया जा रहा है।
A special cleanliness campaign is being run in the urban and rural areas of the district from June 10 to June 20. There is an appeal to the residents of the district not to throw garbage and polythene in the drains so that the drains do not get clogged due to garbage getting stuck in the drains and there is no problem of water logging.
जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 जून से 20 जून तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद वासियों से अपील है कि नाले-नालियों में कूड़ा व पॉलिथीन न डाले ताकि नालियों में कूड़ा फंसने से नालियों चोक न हों एवं जल भराव की समस्या न हो।